gnews वाराणसी में शिक्षिका से सोने की चेन लूट: पता पूछने के बहाने रोका, पलक झपकते ही की वारदात - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में शिक्षिका से सोने की चेन लूट: पता पूछने के बहाने रोका, पलक झपकते ही की वारदात

शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को दिनदहाड़े शिवपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर कॉलोनी सेक्टर-ए में एक शिक्षिका से सोने की चेन लूट ली गई। घटना उस वक्त हुई जब शिक्षिका स्कूटी से सब्जी लेकर अपने घर लौटी थीं। बदमाश अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे और महज पांच सेकंड में चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

विज्ञापन

घटना की शिकार शिक्षिका डॉ. सोनम चौधरी अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, परमानंदपुर में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 9:15 बजे वह स्कूटी से सब्जी लेकर घर लौटी थीं। जैसे ही उन्होंने स्कूटी से सामान निकालना शुरू किया, एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और डॉ. अग्रवाल का पता पूछने लगे। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से करीब डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली और दोनों फरार हो गए।

विज्ञापन

शोर मचाने पर एक स्थानीय युवक ने बाइक से उनका पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरा सफेद शर्ट में बिना हेलमेट के था। शिक्षिका के पति आदित्य विक्रम वाराणसी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं। उनका परिवार पटेल नगर कॉलोनी छतरीपुर, शिवपुर में किराए के मकान में रहता है।

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, शिवपुर थाना प्रभारी राजू कुमार, चौकी प्रभारी तरना विशाल सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 

विज्ञापन

पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली और बदमाशों के हुलिए के आधार पर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।