वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी: बुद्ध पूर्णिमा पर सारनाथ में लेंगे भाग, बीएचयू और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कार्यों का करेंगे निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर पावन नगरी वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम का यह दौरा धार्मिक, प्रशासनिक और विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अहम माना जा रहा है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
![]() |
विज्ञापन |
प्रशासनिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को लगभग तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में वह विधायकों, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यहीं पर वे अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम को सारनाथ पहुंचेंगे जहां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। इस दौरान वे बौद्ध धर्मावलंबियों से संवाद करेंगे और सरकार द्वारा बौद्ध पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों की जानकारी देंगे।
रात्रि कार्यक्रमों के तहत मुख्यमंत्री बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस लौटकर भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे।
![]() |
विज्ञापन |
मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर भी जाएंगे, जहां वे बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और विशेष रुद्राभिषेक करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए निर्देश दिया कि सीएम के रूट और कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही संवेदनशील स्थलों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था में बाधा न आए, इसके लिए डायवर्जन प्लान के तहत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कराने के निर्देश दिए गए हैं।
![]() |
विज्ञापन |
भीड़ नियंत्रण के लिए वीआईपी मार्गों पर पड़ने वाली गलियों और कटों पर रस्सों का प्रयोग किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद रहेंगे और लाउड-हेलर के माध्यम से दिशा-निर्देश देंगे।
ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, राजेश सिंह, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, डीसीपी गोमती आकाश पटेल, एडीसीपी नीतू कादयान, सरवणन टी. समेत सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।