काशी पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव:काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव गुरुवार की सुबह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे। उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में विधि-विधान से बाबा काशी विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया और रुद्राभिषेक कर अपने साथ ही अपने सभी प्रशंसकों के सुख-समृद्धि की कामना की।
![]() |
| विज्ञापन |
मंदिर के गर्भगृह में दर्शन-पूजन के दौरान खेसारी लाल यादव पूरी श्रद्धा में लीन दिखाई दिए।
काशी पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव:काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन@khesariLY#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/hL8VOY6q4a
— The Varanasi News (@thevaranasinews) November 13, 2025
इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भी अपने पसंदीदा कलाकार को देखकर बेहद उत्साहित नज़र आए।
![]() |
| विज्ञापन |
पूजन के बाद जैसे ही खेसारी लाल यादव मंदिर से बाहर निकले, प्रशंसकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लोग अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब हो उठे। युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की जबरदस्त होड़ देखी गई। भीड़ इतनी ज़्यादा हो गई कि कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई।
हालांकि, मौके पर मौजूद मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। सुरक्षाकर्मियों ने कलाकार को चारों ओर से घेरकर सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन की सतर्कता से किसी भी तरह की अनहोनी टल गई।
खेसारी लाल यादव के काशी आगमन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, उनके प्रशंसकों में उत्साह और बढ़ गया। हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार के दर्शन कर बेहद खुश नज़र आया।


