gnews वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत, तीसरे की पुकार पर मचा हड़कंप - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत, तीसरे की पुकार पर मचा हड़कंप

गुरुवार को वाराणसी में गंगा नदी में स्नान करने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा थाना क्षेत्र के डोमरी घाट के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि तीनों किशोर गंगा में नहा रहे थे, तभी दो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

विज्ञापन

मृतकों की पहचान चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल (17) और अमान (17) के रूप में हुई है। तीसरा साथी मोहम्मद आतिफ किसी तरह किनारे पर आ गया और उसने शोर मचाना शुरू किया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों किशोर गंगा की लहरों में समा चुके थे।

विज्ञापन

सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोरों सनी, अजय और सोनू ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शवों को गंगा से बाहर निकाला।


परिजनों के मुताबिक, दोनों किशोर स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के बजाय पड़ाव स्थित अपनी दुकान पर बैग रखकर गंगा में नहाने चले गए थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।