बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश शुरू, ऑपरेशन ‘टॉर्च’ के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वाराणसी पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन टॉर्च शुरू किया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और खुफिया विभाग की टीमों ने देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाकर दस्तावेजों की जांच की।
![]() |
| विज्ञापन |
थाना सिगरा क्षेत्र के शिवपुरवा स्थित हाता इलाके में पुलिस ने लगभग 50 झुग्गी-झोपड़ियों की तलाशी ली। वहां रह रहे लोगों से आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर सहित उनकी नागरिकता से जुड़ी जानकारी जुटाई गई। जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले, उन्हें पुलिस ने चिह्नित करते हुए जांच सूची में शामिल कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, यह पूरी बस्ती समाजवादी पार्टी के नेता ओपी सिंह की जमीन पर कई वर्षों से बसी हुई है, जहां बड़ी संख्या में बाहरी लोग रह रहे हैं। प्रशासन इस क्षेत्र को पहले से ही निगरानी में रखे हुए था।
![]() |
| विज्ञापन |
एडीसीपी सरवण टी. ने बताया कि अवैध प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ कहा कि बिना वैध पहचान पत्र के शहर में रहना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।



