gnews कफ सिरप माफिया ने की अधिवक्ता की हत्या: अजय राय ने की न्यायिक जांच की मांग - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कफ सिरप माफिया ने की अधिवक्ता की हत्या: अजय राय ने की न्यायिक जांच की मांग

अधिवक्ता राजा आनन्द ज्योति सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रविवार को यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बर्थरा गांव, चौबेपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से मुलाक़ात की और उनकी पीड़ा जानी।

विज्ञापन

मुलाक़ात के दौरान परिजनों ने स्पष्ट रूप से बताया कि राजा आनन्द ज्योति सिंह की हत्या कफ सिरप माफिया द्वारा की गई थी, और यह कोई आशंका नहीं बल्कि प्रत्यक्ष रूप से सामने आई जानकारी है। परिजनों का आरोप है कि वाराणसी पुलिस ने पूरे मामले में गंभीर लापरवाही बरती और “लीपापोती” कर सच्चाई को दबाने का प्रयास किया।

विज्ञापन

परिजनों की इस पीड़ा और आरोपों को सामने रखते हुए अजय राय ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील और संगीन है। उन्होंने मांग की कि वाराणसी पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने के कारण इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि वास्तविक दोषियों पर कार्रवाई हो सके और परिवार को न्याय मिल सके।


अजय राय ने कहा, “कफ सिरप माफिया लगातार बढ़ रहे हैं और कानून-व्यवस्था पस्त है। जब एक अधिवक्ता तक सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी? कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।”