पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर समेत अन्य पर एफआईआर, CM के क़रीबी भोला की शिकायत पर FIR
वाराणसी में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चौक थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह एफआईआर मुख्यमंत्री के क़रीबी माने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अम्बरीश कुमार सिंह उर्फ भोला की तहरीर पर दर्ज की गई है।
![]() |
| विज्ञापन |
अम्बरीश सिंह उर्फ ‘भोला’ द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, 30 नवंबर 2025 को अमिताभ ठाकुर ने अपने X (Twitter) हैंडल @amitabhthakur से एक पत्र और वीडियो पोस्ट किया। यह पत्र उनकी संस्था आज़ाद अधिकार सेना के पैड पर जारी दिखाया गया, जिसमें अमिताभ ठाकुर को अध्यक्ष और नूतन ठाकुर को महासचिव दर्शाया गया था, साथ ही कार्यालय का पता गोमती नगर, लखनऊ अंकित था।
![]() |
| विज्ञापन |
तहरीर में आरोप है कि इस पोस्ट किए गए वीडियो और पत्र के माध्यम से अम्बरीश सिंह भोला पर एक कथित आपराधिक प्रकरण में बिना किसी तथ्य, साक्ष्य या आधार के झूठा, मनगढ़ंत और मिथ्या आरोप लगाया गया। शिकायत के अनुसार, यह वीडियो और पत्र सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से देखा गया, जिससे अम्बरीश सिंह भोला की जनमानस में बनी सकारात्मक छवि पर गंभीर आघात पहुंचा और उन्हें मानसिक व सामाजिक रूप से क्षति उठानी पड़ी।
अम्बरीश सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अमिताभ ठाकुर, नूतन ठाकुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर समाज में वैमनस्य और भ्रम फैलाने की कोशिश की। चौक पुलिस ने इस मामले में निम्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है—
BNS 196, BNS 226, BNS 356(2) और BNS 356(3) पुलिस ने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है।


.jpg)