gnews वाराणसी पुलिस ने कोलकाता से कफ सिरप तस्करी के दो मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी पुलिस ने कोलकाता से कफ सिरप तस्करी के दो मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार


वाराणसी में कफ सिरप तस्‍करी मामले में SIT टीम की कार्रवाई लगातार तेज़ होती जा रही है। बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीम ने कोलकाता से दो और फर्म संचालकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को वाराणसी लाया जा रहा है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

विज्ञापन

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत फार्मा के प्रतीक मिश्रा और विश्वनाथ फार्मा के विशाल सोनकर शामिल हैं।

जांच में सामने आया है कि दोनों फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर ड्रग लाइसेंस लेकर कफ सिरप की बड़े पैमाने पर खरीद करते थे। कागज़ों पर कफ सिरप को मेडिकल फर्मों में सप्लाई दिखाया जाता था, जबकि वास्तव में इसे कहीं और भेजा जाता था। इसी तरीके से कफ सिरप की तस्करी लंबे समय तक चलती रही।

विज्ञापन

SIT की जांच में खुलासा हुआ है कि निशांत फार्मा ने पिछले तीन वर्षों में 5 लाख से अधिक कफ सिरप की बॉटलें खरीदीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। वहीं विश्वनाथ मेडिकल ने 1 लाख 18 हजार कफ सिरप खरीदे, जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।


इस कार्रवाई के साथ वाराणसी में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि सिर्फ 2 दिनों में ही 4 गिरफ्तारियां हुई हैं। SIT अब इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और दावा कर रही है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।