Breaking Kashi

6/recent/ticker-posts

वाराणसी में पति की मौत का सदमा बर्दाश्‍त नहीं कर पाई पत्नी, कर ली खुदकुशी

भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट इलाके में स्थित भागवत विद्यालय के बगल में किराए पर कमरा लेकर रहने वाली रूपाली (22 वर्ष) ने अपने कमरे के भीतर शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। घर का दरवाजा नहीं खुलने पर अन्य किरायेदारों ने मकान मालिक भरत को सूचना दी। 

मकान मालिक के पहुंचने पर रोशनदान से देखने पर महिला पंखे की कुंडी के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, रूपाली हलदर के पति प्रकाश हलदर की 2 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। लंका स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाली मृतका के ससुर प्रभात हलदर, सास आद्री हलदर मौके पर पहुंचे। मृतका ने अपने दो बच्चों बेटे पीयूष (4 वर्ष), बेटी भागीरथी (5 वर्ष) को दादी दादा के पास शुक्रवार की शाम को पहुंचाया था। 

मृतिका रूपाली घरों में सफाईकर अपना और बच्चों का खर्च वहन करती थी। मूल रूप से सभी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गई। मृतका की शादी वर्ष 2017 में प्रकाश के साथ हुई थी।