Breaking Kashi

6/recent/ticker-posts

वाराणसी के औरंगाबाद इलाके के एक होटल में लगी आग, दमकलकर्मियों ने 30 मिनट बाद आग पर पाया काबू

वाराणसी के औरंगाबाद के एक होटल में भीषण आग लगी। 20 मिनट के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। होटल के सभी कर्मचारियों को होटल से बाहर निकालकर आग बुझाने काम किया गया।

पुलिस ने आग के चलते आसपास के इलाके में वाहनों और लोगों की आवाजाही बंद कर दिया था। होटल में आग की वजह गैस लीकेज बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद चौराहे के पास द नो मैड हाउस नाम का होटल है।

होटल के किचन में आग लगी 

पुलिस ने बताया की चौथे फ्लोर पर होटल का किचन है। कर्मचारी शाम का भोजन बना रहे थे। उसी समय शार्ट-सर्किट हुआ और आग फैल गई। आग लगते कर्मचारियों ने पहले बुझाने की कोशिश की लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। होटल के मैनेजर ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची थी।

संजय कृष्णा गुप्ता होटल के मालिक हैं

पुलिस ने जानकारी दिया है कि संजय गुप्ता इस होटल के मालिक हैं। सूचना के बाद उन्हे भी बुलाया गया। पूछताछ की जा रही है। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी पहुंचे उन्होनें मौके का जायजा लिया।

स्थानीय संवाददाता द्वारा खबर को अपडेट किया जा रहा है...