नहीं रहे ज्योतिषाचार्य डॉ लक्ष्मण दास, लखनऊ में निधन, आज काशी में होगा अंतिम संस्कार
February 08, 2019
वाराणसी न्यूज़- जाने-माने और बहुचर्चित ज्योतिषाचार्य डा लक्ष्मण दास का गुरुवार दोपहर लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। यहाँ विगत एक माह से उनका इलाज़ चल रहा था।
डॉ लक्ष्मण दास ज्योतिषाचार्य होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव भी थे। सपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव और महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की ओर से आचार्य डॉ लक्ष्मण दास के असामयिक निधन पर गहरा दुःख प्रगट किया गया है।डॉ लक्ष्मण दास के शव का अंत्येष्टि संस्कार शुक्रवार को काशी में किया जाएगा। अन्तिम संस्कार यात्रा शुक्रवार सुबह 09 बजे उनके आवास संस्कार वाटिका के सामने संकट मोचन साकेत नगर वाराणसी से हरिश्चंद्र घाट के लिए प्रस्थान करेगी।बता दें कि बनारस में लोकल टीवी चैनल के दौर की शुरुआत से ही डॉ लक्ष्मण दास शहर के घर-घर में अपने विज्ञापनों के जरिये पहचाने जाने लगे। ओसामा की मौत, मायावती सरकार की हार, बराक ओबामा की जीत तथा क्रिकेट पर की गयी इनकी भविष्यवाणियों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं।2014 में डॉ लक्ष्मण दास का अपहरण भी हुआ था। कहा जाता है कि उस दौरान बिहार के टुनटुन नाम के अपहरणकर्ता को तकरीबन 42 लाख रुपये की फिरौती दी गयी थी, हालांकि बाद में पुलिस ने अपहरणकर्ता और षड्यंत्र रचने वालों को गिरफ्तार कर लिया था।