gnews सपा नेता हरीश मिश्रा की जेल से रिहाई, कहा- अत्याचार के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सपा नेता हरीश मिश्रा की जेल से रिहाई, कहा- अत्याचार के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता हरीश मिश्रा सोमवार शाम जिला जेल, चौकाघाट से रिहा हो गए। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और जोरदार नारेबाजी कर उनका हौसला बढ़ाया।

विज्ञापन

हरीश मिश्रा को सिगरा थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दरअसल, 12 अप्रैल को उनके घर के पास करणी सेना के उपासक अविनाश मिश्रा के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस दौरान अविनाश मिश्रा को सिर में चोट आई थी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हरीश मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

जेल से रिहाई के बाद हरीश मिश्रा ने कहा, "यह मेरी नहीं, समाज और सच्चाई की जीत है। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मेरी लड़ाई अब और तेज होगी।" उन्होंने समर्थकों और आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेल में उनके लिए प्रार्थनाएं और समर्थन ही उनकी ताकत बना।

विज्ञापन

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी हरीश मिश्रा से फोन पर बात कर उनका हाल-चाल जाना और समर्थन जताया। हरीश मिश्रा ने कहा, "नेतृत्व जो दिशा देगा, हम उस पर चलने के लिए तैयार हैं। अत्याचार के खिलाफ हमारी आवाज अब और बुलंद होगी।"

जेल से रिहाई के बाद हरीश मिश्रा लग्जरी कार में सवार होकर अपने आवास के लिए रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।