वाराणसी में दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी: चाय लेकर पहुंची पत्नी ने देखा दर्दनाक मंजर
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित बुधिराम गली में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ 39 वर्षीय जयकिशन यादव ने पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
![]() |
विज्ञापन |
जयकिशन यादव की पत्नी रीमा देवी रोज की तरह बुधवार सुबह उन्हें चाय देने के लिए पहली मंजिल पर स्थित कमरे में गईं, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराकर रीमा देवी ने घरवालों को बुलाया। मृतक के भाई ने खिड़की से झांककर देखा तो दंग रह गया—जयकिशन पंखे से लटके हुए थे।
![]() |
विज्ञापन |
परिजनों ने तुरंत मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक जयकिशन यादव के दो पुत्र हैं—दिव्यांश (6) और आर्णव (4)। पिता की मौत की खबर सुनते ही बच्चों और पत्नी रीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
![]() |
विज्ञापन |
परिवार के अनुसार, जयकिशन दो साल पहले मुंबई में एक साड़ी के कारखाने में काम करते थे, लेकिन वर्तमान में वे बनारस में ही रहकर किसी रोजगार की तलाश में थे।
हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक कोई ठोस पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।