वाराणसी में नहर से मिला युवक का शव, पिता बोले- हत्या कर फेंका गया, पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा
कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव स्थित अनारकली विद्यालय के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब के नेतृत्व में कपसेठी, जंसा, मिर्जामुराद सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बरकी गांव निवासी हेमंत कुमार बिंद (30 वर्ष) पुत्र दीनानाथ को शुक्रवार की रात गांव के ही पिंटू पुत्र रमेश और अनिल कुमार बिंद पुत्र रामबली बिंद (निवासी कुरौना, थाना जंसा) ने घर से बुलाया था। तीनों दिलावलपुर में मंगला प्रसाद बिंद के घर आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
![]() |
विज्ञापन |
हेमंत के पिता ने बताया कि रात करीब 11 बजे पिंटू और अनिल ने फोन कर कहा कि हेमंत उन्हें मारकर भाग गया है। इसके बाद से हेमंत की कोई सूचना नहीं मिली। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने अनारकली विद्यालय के पास नहर में एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान हेमंत कुमार बिंद के रूप में की।
हेमंत के शव मिलने की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता दीनानाथ बिंद ने पिंटू और अनिल पर हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसी बीच घटना स्थल पर पहुंचे आरोपी अनिल कुमार बिंद को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |
हेमंत दो भाइयों में छोटा था और उसकी आठ माह की बेटी कीर्ति है। बेटे की मौत से पत्नी करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मां बदहवाश होकर गिरती पड़ती रही। मृतक लोन पर डीसीएम लेकर चलाने का कार्य करता था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फारेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लगी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।