वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फेसबुक पोस्ट के खिलाफ FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और शिवपुर विधानसभा सीट से विधायक अनिल राजभर पर फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मंत्री के समर्थक रवि सिंह राजपूत ने इस मामले में शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'भूमिहार राहुल राय (बंटी)' नामक फेसबुक आईडी से मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और पीएम व सीएम के नामों का उल्लेख करते हुए मंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई।
22 मई को की गई थी विवादित पोस्ट
रवि सिंह राजपूत के अनुसार, 22 मई को उक्त फेसबुक आईडी से अनिल राजभर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट पर 23 अन्य लोगों ने भी आपत्तिजनक व अनावश्यक टिप्पणियां कीं,
![]() |
| विज्ञापन |
जिससे मंत्री की सामाजिक और राजनीतिक छवि को ठेस पहुंची। रवि सिंह ने कहा कि इस तरह की पोस्ट संविधानिक पदों पर बैठे लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, जिससे सामाजिक अशांति फैल सकती है।
दी गई जान से मारने की धमकी
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त फेसबुक आईडी से मंत्री अनिल राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है। रवि सिंह ने मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और आईडी को बंद किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि या मंत्री के खिलाफ इस तरह की अभद्रता न हो सके।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आईडी की जांच जारी
शिवपुर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। तत्पश्चात भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस फेसबुक आईडी की जांच कर रही है। उधर, आरोपी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद भी ली जा सकती है।


