gnews वाराणसी में पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर हुक्का बार की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में बड़ा खुलासा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर हुक्का बार की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में बड़ा खुलासा

शहर के गिलट बाजार पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भोजूबीर चौराहा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। रविवार की रात पुलिस ने यहां एक चार मंजिला इमारत के तीसरे तल पर संचालित कैफे में छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। 

पुलिस को मौके से हुक्का बार के संचालन, मादक पदार्थों के सेवन और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अवैध धंधे का पता चला।

विज्ञापन

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से छह युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लेकर शिवपुर थाने भेज दिया। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर का संचालन बीएलडब्ल्यू निवासी अनुराग नामक युवक कर रहा था, जिसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि सदर तहसील के समीप भोजूबीर चौराहे की एक इमारत के तीसरे तल पर हुक्का बार की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस सूचना पर उन्होंने तत्काल एडीसीपी नीतू के नेतृत्व में एसीपी सारनाथ और एसीपी कैंट की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा।

पुलिस की दबिश के दौरान दो युवक छत के रास्ते फरार हो गए, जबकि अन्य को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

छोटे-छोटे केबिन, सिंगल बेड और म्यूजिक सिस्टम

जब पुलिस टीम अंदर पहुंची तो हैरान रह गई। कैफे में छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे जिनमें सिंगल बेड लगे थे और हर केबिन में म्यूजिक सिस्टम भी मौजूद था। 

विज्ञापन

इसके अलावा पुलिस को वहां से बीयर और शराब की कई खाली बोतलें, हुक्का और विभिन्न फ्लेवर, मादक पदार्थ, दो गैलन सरसों का तेल और गर्भ निरोधक सामग्री बरामद हुई।

सीसीटीवी फुटेज जब्त, जांच जारी

फील्ड यूनिट ने मौके से बरामद सभी सामग्री को जब्त कर लिया है। साथ ही इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को भी कब्जे में लिया गया है, ताकि इस पूरे अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस अवैध गतिविधि में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी दोषी बच नहीं