वाराणसी में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: कमरे में मिली लाश, पत्नी बेटी संग छत से फरार; हत्या या आत्महत्या, जांच जारी
शिवपुर थाना क्षेत्र के नेपाली बाग इलाके में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब किराए पर रहने वाले युवक का शव कमरे में पड़ा मिला। मृतक की पहचान विकास (35) पुत्र विजयी रावत निवासी जयसिंह हथेरा, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
![]() |
विज्ञापन |
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत हत्या है या आत्महत्या, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन परिजनों ने मृतक की तीसरी पत्नी रिया पर हत्या की आशंका जताई है।
कमरे में पड़ा मिला शव, सिर के पिछले हिस्से में चोट
रविवार सुबह मकान मालिक संजय गुप्ता ने मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी कि विकास का कमरा अंदर से बंद है और किसी भी तरह की हलचल नहीं हो रही। मकान मालिक ने बताया कि विकास द्वितीय तल पर किराए पर अपनी पत्नी रिया और एक पांच साल की बेटी के साथ रहता था। देर रात पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। सुबह जब काफी देर तक कोई गतिविधि नहीं दिखी तो दरवाजा तोड़कर देखा गया। अंदर विकास मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर के पिछले हिस्से में हल्की चोट भी पाई गई।
![]() |
विज्ञापन |
मकान मालिक के अनुसार, घटना के बाद से रिया और उसकी बेटी घर से गायब हैं। आशंका जताई जा रही है कि वह रात में ही छत के रास्ते से भाग गई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दरवाजा अंदर से कैसे बंद था और रिया वहां से कैसे बाहर निकली।
पहली पत्नी से तीन बच्चे, कई वर्षों से परिवार से दूर
मृतक के पिता विजयी रावत ने बताया कि विकास की पहली शादी नीलम नामक महिला से हुई थी, जिससे उसे तीन बच्चे हैं—बेटी अंजलि (15), बेटे आयुष (12) और निकेश (8)। सभी बच्चे गांव में रहते हैं। विकास करीब छह साल पहले परिवार को छोड़कर शहर आ गया था। पहले वह एक मुस्लिम महिला के साथ रहता था, फिर रिया नाम की युवती से विवाह कर नेपाली बाग में रहने लगा था। दोनों बाबतपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करते थे।
![]() |
विज्ञापन |
पिता ने बताया कि विकास शराब का आदी था और उसका पत्नी रिया से अक्सर झगड़ा होता था। दो वर्ष पूर्व इस मामले में उन्होंने बड़ागांव थाने में भी शिकायत की थी, जहां पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एसीपी विद्युत सक्सेना, थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची और कमरे की गहन जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।