वाराणसी में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, रामायण सुनाते वक्त मचा खूनी बवाल, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर मंगारी गांव में सोमवार रात एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां रामायण की कथा सुनाना एक व्यक्ति की जान का कारण बन गया। छोटे भाइयों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रमेश राम (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे।
रामायण सुनाते समय हुआ विवाद
सोमवार रात करीब 9 बजे रमेश राम अपने कमरे में अपनी दो वर्षीय नातिन लाडो को रामायण की कथा सुना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि हनुमान जी की माता का नाम 'अंजनी' है, इसलिए उन्हें 'अंजनीपुत्र' कहा जाता है।
![]() |
विज्ञापन |
यह बात उनके छोटे भाई सुभाष की पत्नी फूलकुमारी को नागवार गुजरी। फूलकुमारी ने रमेश राम से कहा, “अंजनी मेरी बेटी का नाम है, तुम उसका नाम क्यों ले रहे हो?” इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।
दोनों भाइयों ने मिलकर किया हमला
बहस होते देख सुभाष वहां पहुंच गया और रमेश से उलझने लगा। थोड़ी ही देर में सबसे छोटा भाई अनिल भी मौके पर पहुंच गया और उसने भी सुभाष व फूलकुमारी का पक्ष लिया। बहस ने मारपीट का रूप ले लिया। सुभाष और अनिल लाठियां लेकर आ गए और बड़े भाई रमेश राम पर टूट पड़े। उन्होंने बेरहमी से पीटते हुए रमेश को जमीन पर गिरा दिया।
![]() |
विज्ञापन |
रमेश की पत्नी रीता देवी अपने पति को बचाने के लिए दोनों देवरों के आगे हाथ जोड़ती रही, मगर उन्होंने एक न सुनी। मारपीट से रमेश राम के सिर पर दो जगह गंभीर चोट आई और वे बेहोश हो गए। रीता देवी चीखते-चिल्लाते हुए बाहर निकलीं और पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
पड़ोसियों की मदद से रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रमेश राम को मृत घोषित कर दिया।
तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में
घटना की सूचना पर फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी रीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सुभाष, अनिल और फूलकुमारी को हिरासत में ले लिया है।
![]() |
विज्ञापन |
फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि, “घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। एक मामूली से पारिवारिक विवाद इस कदर हिंसक हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।