gnews वाराणसी में शादी के सात महीने बाद पत्नी को दिया जहर, इलाज के दौरान मौत, थाने पर किया हंगामा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में शादी के सात महीने बाद पत्नी को दिया जहर, इलाज के दौरान मौत, थाने पर किया हंगामा

राजातालाब थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दामाद पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही ससुराल पक्ष पर लगातार दहेज की मांग और मानसिक प्रताड़ना देने की बात कही गई है। घटना के बाद मायके वालों ने राजातालाब थाने पर हंगामा किया और करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई की मांग करते रहे।

विज्ञापन

मृतका दीपा पटेल (20) की शादी सात महीने पहले, लोहता थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी नीतीश कुमार से हुई थी। दीपा इन दिनों अपने मायके बहोरनपुर गांव में रह रही थी। सोमवार सुबह करीब 9 बजे नीतीश कुमार गांव पहुंचा और दीपा को फोन करके पास के बगीचे में बुलाया। परिजनों का आरोप है कि वहीं नीतीश ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दीपा को पिला दिया।

विज्ञापन

घर लौटने के बाद दीपा की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी। घबराए परिजन तत्काल उसे चितईपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां शाम 5 बजे दीपा की मौत हो गई। इसके बाद परिवारजन शव लेकर राजातालाब थाने पहुंचे और आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को दोपहर में ही घटना की सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देर शाम जब थाने में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

विज्ञापन

दीपा के पिता मंगला प्रसाद पटेल ने पति नीतीश कुमार, सास सुकुमारी और ससुर शेखर के खिलाफ दहेज हत्या और साजिशन जहर देकर मारने का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर दीपा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।


दीपा अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसकी मौत के बाद मां सावित्री देवी और भाई अमित कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।