gnews वाराणसी नगर निगम में घूसकांड: लिपिक 5 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी नगर निगम में घूसकांड: लिपिक 5 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार


वाराणसी में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक रामविलास शर्मा को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक पर एयरटेल कंपनी के वाई-फाई नेटवर्क स्थापना के लिए सड़क खोदाई की अनुमति दिलाने के एवज में ₹5000 की रिश्वत मांगने का आरोप है।

चकिया (चंदौली) का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार लिपिक रामविलास शर्मा मूल रूप से चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में वाराणसी नगर निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय में कार्यरत था। 

विज्ञापन

 जब एयरटेल कंपनी की ओर से शहर में वाई-फाई सुविधा के विस्तार के लिए सड़क खोदने की अनुमति ली जा रही थी, तब लिपिक ने फाइल पास कराने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की।

शिकायत पर बनी योजना, रंगेहाथ पकड़ा गया

एयरटेल से जुड़े अधिकारियों ने इस रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। 

विज्ञापन

शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी को रुपये दिए, टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

थाने में दर्ज हुई FIR, भेजा जाएगा जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सिगरा थाना लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

विज्ञापन

पूछताछ के बाद रामविलास शर्मा को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।