gnews वाराणसी में किन्नर समाज बना बाढ़ पीड़ितों का सहारा, हुकूलगंज में नाव से पहुंचा रहे भोजन - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में किन्नर समाज बना बाढ़ पीड़ितों का सहारा, हुकूलगंज में नाव से पहुंचा रहे भोजन

वाराणसी में चारों ओर फैली बाढ़ से हुकूलगंज क्षेत्र के लोग गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे मुश्किल समय में किन्नर समाज ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पीड़ितों की मदद का बीड़ा उठाया है। किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में संजना किन्नर, संजू किन्नर और पारो किन्नर लगातार पिछले पांच दिनों से दिन में दो बार बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट वितरित कर रही हैं।

विज्ञापन

राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने बताया कि उन्होंने पूरे देश में किन्नर समाज के सदस्यों से अपील की है कि वे अपनी बधाई से प्राप्त धनराशि का उपयोग बाढ़ पीड़ितों की सहायता में करें। उन्होंने कहा,


“हमारा समाज हमारा अन्नदाता है। ऐसे कठिन समय में, जब हमारे जजमान बाढ़ की मार झेल रहे हैं, उनके साथ खड़े होना हमारा कर्तव्य है। हम उनके साथ नहीं हैं, तो फिर हमारे समाज का अस्तित्व ही व्यर्थ है।”

विज्ञापन

संजना किन्नर और उनकी टीम नावों के जरिए पानी से घिरे इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन मुहैया करा रही हैं। उनका कहना है कि यह सेवा कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।