gnews उड़ान के दौरान बर्ड हिट, इंडिगो विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, 216 यात्री सुरक्षित - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

उड़ान के दौरान बर्ड हिट, इंडिगो विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, 216 यात्री सुरक्षित

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-437 को बर्ड हिट की घटना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी 216 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

विज्ञापन

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे फ्लाइट के आगे वाले हिस्से यानी नोज सेक्शन को नुकसान पहुंचा। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तत्काल वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को नजदीकी सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया। इसके बाद शाम करीब 7:05 बजे विमान ने वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।


तकनीकी जांच में सामने आई क्षति


लैंडिंग के बाद की गई प्रारंभिक तकनीकी जांच में विमान के नोज सेक्शन में डेंट और हल्की दरार पाई गई। सुरक्षा मानकों को देखते हुए विमान को एयरपोर्ट के बे नंबर-03 पर खड़ा कर दिया गया। पायलट ने तकनीकी खराबी के चलते आगे की उड़ान संचालित करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद गोरखपुर–बेंगलुरु की यह फ्लाइट रद्द कर दी गई।


यात्रियों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था


रात करीब 8:40 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने के लिए वाराणसी शहर के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की गई। 

विज्ञापन

वहीं, फ्लाइट के डायवर्जन की जानकारी मिलते ही कई यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।


एयरपोर्ट रहा अलर्ट मोड पर


एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि इंडिगो की तकनीकी टीम विमान को हुए नुकसान की विस्तृत जांच कर रही है। मरम्मत और सभी आवश्यक सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान की आगे की उड़ान को लेकर निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यात्रियों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया।