प्रधानमंत्री का काशी आगमन : पढ़िए प्रधानमंत्री की पूरी काशी दौरे की कहानी, तस्वीरों के साथ
विश्व क्षय रोग दिवस पर गंगा की पावन धारा पर बसी काशी से देश को टीबी मुक्त करने के अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गति दी। शुक्रवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट में पीएम मोदी ने टीबी मुक्त पंचायत अभियान का शुभारंभ करेंगे।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जी को कुष्ठ रोग अस्पताल के उद्घाटन के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने जाने से इन्कार कर दिया।
गांधी ने कहा कि जब अस्पताल में ताला लगाने के लिए बुलाया जाएगा तो जरूर आऊंगा। दरअसल, गांधी जी ने कुष्ठ रोग से निजात के लिए अभियान छेड़ रखा था। उन्हें लगता था कि देश कुष्ठ रोग से मुक्त होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2001 में गुजरात की जनता ने भाजपा व मुझे सेवा का अवसर दिया। तब कुष्ठ रोग का आंकड़ा 23 फीसदी था।
कुछ समय में ही इसे घटाकर एक फीसदी पर ले आए। कुछ समय बाद गुजरातवासियों को कुष्ठ रोग से निजात मिल गई। कुष्ठ रोग अस्पताल पर भी ताला लग गया।
गांधी जी चाहते थे कि कुष्ठ रोग से निजात मिले और अस्पताल बंद हो जाए। ठीक उसी तरह हमने देश को टीबी मुक्त करने का बीड़ा उठाया है।India reaffirms its commitment towards ensuring a TB-free society. Addressing 'One World TB Summit' in Varanasi. https://t.co/7TAs2PnxPO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2023
आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा.....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में हैं। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में उन्होंने देश के पहले रोप-वे के साथ ही 1800 करोड़ के 28 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इसमें सिगरा का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी शामिल है।इस दौरान पीएम ने कहा, "बनारस के जाम से डरने वालों के लिए रोप-वे अच्छी चीज है। रोप-वे बनने के बाद बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बीच की दूरी बस कुछ मिनट की रह जाएगी।
कैंट से गोदौलिया के बीच जाम की भी समस्या काफी कम हो जाएगी। लोग बनारस घूमना चाहते हैं, मगर सोचते हैं कि इतना जाम में हम क्या घूमे। रोप-वे बन जाने से उनका बनारस घूमना सहज हो जाएगा।"
काशी में विरासत भी है, विकास भी है। https://t.co/2BVc89DBL5
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2023
बनारस के लौंगलता से लेकर कचौड़ी तक की चर्चा
पीएम ने कहा, "एक साल के भीतर 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी आए। ये लोग बनारस में ही ठहरे। यहां की गली में पुरी, कचौड़ी, लौंगलता, लस्सी, ठंडई, बनारसी पान का आनंद लिया।"
पीएम ने कहा कि जब काशी के लोगों ने 9 साल पहले विकास का संकल्प लिया था। कई लोगों को लगता था कि बनारस में कोई बदलाव नहीं हो पाएगा। लेकिन काशी के लोगों ने करके दिखा दिया। देश के लोग विश्वनाथ धाम के विकास से मंत्रमुग्ध हैं। सबसे लंबे रीवर क्रूज की चर्चा हुई।"
आप भले ही सरकार बोलिए, मैं काशीवासियों का सेवक हूं
पीएम ने कहा, "पूर्वाचंल में पीने के पानी की समस्या बड़ी है। 9 साल में 8 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंच रहा है। उज्जवला योजना का भी लोगों को फायदा मिला है।
आप लोगों भले ही सरकार बोले। प्रधानमंत्री बोले, लेकिन मैं तो आपको सेवक ही मानता हूं। सेवा ही कर रहा हूं।"
अब आपको उन 4 बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं, जिनका प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया
1- रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी
वाराणसी स्टेशन से गोदौलिया तक 3.8 किलोमीटर लंबाई वाला यह रोप-वे सड़क से 50 मीटर यानी 164 फीट की ऊंचाई पर दौड़ेगा। यह 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इस पर 644 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक केबल कार में 10 पैसेंजर सवार होंगे।
एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानी 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ-जा सकेंगे। रोप-वे का संचालन 16 घंटे होगा। रोप-वे से कैंट जंक्शन से गोदौलिया तक जाने में महज 17 मिनट लगेंगे। अभी ऑटो रिक्शा या बाइक से जाने में भारी ट्रैफिक होता है। इस कारण करीब 45 मिनट लगते हैं।
2- 300 करोड़ से बनेगा सिगरा स्पोर्ट स्टेडियम
सिगरा में 300 करोड़ रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास इनडोर स्टेडियम बन रहा है। इसमें क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, चार लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, दो कबड्डी कोर्ट ड्रेसिंग और कैफेटेरिया का निर्माण होगा। ओलिंपिक के 28 में से 24 खेल इसमें खेले जा सकेंगे।
मार्च 2024 में यह बनकर तैयार हो जाएगा। सिगरा में 300 करोड़ रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास इनडोर स्टेडियम बन रहा है। इसमें क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, चार लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, दो कबड्डी कोर्ट ड्रेसिंग और कैफेटेरिया का निर्माण होगा। ओलिंपिक के 28 में से 24 खेल इसमें खेले जा सकेंगे। मार्च 2024 में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
3- भगवानपुर में 55 MLD का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
शहर के सीवेज का पानी सीधे गंगा में न मिले, इसके लिए BHU के पास भगवानपुर में 55 MLD शोधन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत यह 308 करोड़ रुपए में तैयार होगा।
सामने घाट इलाके में गंगा के बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश न करे, इसके लिए सवा 2 करोड़ की लागत से फ्लिपर गेट तैयार होगा। हालांकि यहां पर पहले से ही STP है, लेकिन उसकी क्षमता बेहद कम 9.8 MLD थी।
4- LPG बॉटलिंग प्लांट
गुजरात के कांडला बंदरगाह से मध्य प्रदेश होते हुए गोरखपुर तक पाइप लाइन (KGPL) से LPG की आपूर्ति परियोजना पर काम हो रहा है। वाराणसी के इसरवार गांव में HP बॉटलिंग प्लांट को सीधे LPG मिलेगी। इस साल दिसंबर तक प्लांट से LPG की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
यहां से वाराणसी समेत यूपी के 20 जिलों को LPG सिलेंडर की नॉन स्टॉप आपूर्ति होगी। इसमें चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, मऊ, अंबेडकर नगर, बांदा, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और चित्रकूट जिले शामिल हैं।