वाराणसी के वाटर पार्क में हादसा: शराब पीने के बाद नहाने उतरे युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
पिंडरा क्षेत्र स्थित एक वाटर पार्क में शुक्रवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहाने के दौरान एक युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंधोरा थाना क्षेत्र के भई गांव निवासी 30 वर्षीय अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि हादसे के बाद न तो पुलिस को सूचना दी गई और न ही कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई। परिजनों ने आपसी सुलह के बाद शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार की शाम पिंडरा बाजार आया था। यहां तीनों ने अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब ली और सेवन के बाद पास ही स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने चले गए। नशे की हालत में नहाते वक्त अखिलेश गहराई में चला गया और डूब गया। काफी देर तक दिखाई न देने पर साथियों ने उसे खोजा तो वह स्विमिंग पूल की तलहटी में पड़ा मिला।
![]() |
विज्ञापन |
घटना के बाद आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना आपसी सहमति से शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि अखिलेश ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था और उसकी एक छोटी बेटी भी है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके पिता रजायन राम की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।