gnews वाराणसी में स्कूल न जाने की जिद पर अड़ी छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में स्कूल न जाने की जिद पर अड़ी छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

कैंट थाना क्षेत्र के अनौला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्कूल न जाने की जिद पर अड़ी इंटरमीडिएट की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां की डांट के बाद छात्रा ने खुद को कमरे में बंद किया और दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई। जब बहन घर लौटी और खिड़की से झांका तो प्रिया को फांसी के फंदे से लटका पाया। इसके बाद परिवार और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।  

घटना की जानकारी मिलते ही टोटो चालक पिता मनोज कुमार व मां मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पाकर कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  

स्कूल जाने से करती थी इनकार

मृतका प्रिया पटेल (17) इंटरमीडिएट की छात्रा थी। उसके पिता मनोज कुमार टोटो चालक हैं और परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें और एक भाई है। बड़ी बहन प्रीति पटेल स्नातक कर रही है, जबकि प्रिया हाल ही में 12वीं कक्षा में गई थी।  

विज्ञापन

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सर्दी शुरू होने के बाद से ही प्रिया ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। घरवाले उसे बार-बार समझाते, लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर स्कूल नहीं जाती थी। मंगलवार को जब उसकी मां ने उसे सख्ती से स्कूल जाने को कहा और धमकी दी कि अगर वह नहीं गई तो जबरदस्ती खींचकर ले जाया जाएगा, तो प्रिया नाराज हो गई। इसके बाद मां पड़ोस में चली गई और बड़ी बहन व छोटा भाई बाजार चले गए।  

कमरे में अकेले रहकर लगा ली फांसी

शाम करीब छह बजे जब बहन प्रीति घर लौटी तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब खिड़की से झांककर देखा तो प्रिया फांसी के फंदे पर लटकी थी। यह दृश्य देखकर प्रीति घबरा गई और चीखने-चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।  

विज्ञापन

प्रीति ने तुरंत अपने पिता को फोन किया, जो कचहरी चौराहे पर थे। मनोज कुमार दौड़ते हुए घर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  

बहन ने बताया, पढ़ाई से भागने लगी थी प्रिया

मृतका की बहन प्रीति ने बताया कि प्रिया शुरू में पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन 12वीं में एडमिशन के बाद वह पढ़ाई से कतराने लगी। स्कूल जाने में बहाने बनाने लगी थी और पिछले 15-20 दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जब भी कोई स्कूल जाने को कहता, तो वह चिड़चिड़ाने लगती।  

मंगलवार को मां ने सख्ती से कहा कि उसे स्कूल जाना होगा, नहीं तो जबरदस्ती भेज दिया जाएगा। इस पर प्रिया नाराज हो गई और कहने लगी कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहेगी। परिवार ने इस बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  

परिवार में मचा कोहराम  

प्रिया की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मां-पिता और बहन-बेटा गहरे सदमे में हैं। रिश्तेदारों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।