gnews दशाश्वमेध घाट पर बैड टच से शुरू हुआ मामला, युवक की भूमिका संदिग्ध, ATS ने संभाली जांच - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दशाश्वमेध घाट पर बैड टच से शुरू हुआ मामला, युवक की भूमिका संदिग्ध, ATS ने संभाली जांच



दशाश्वमेध घाट पर सोमवार शाम गंगा आरती के दौरान एक मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुरुआती जांच में यह मामला छेड़खानी का बताया गया था, लेकिन अब CCTV फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए जांच एटीएस (ATS) को सौंप दी है।

क्या है मामला?

चौरहट पड़ाव निवासी एक मुस्लिम युवक गंगा आरती के समय दशाश्वमेध घाट पहुंचा था। युवक ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद 8-10 लोगों ने पहले उसका नाम पूछा और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की। 

विज्ञापन

उसके अनुसार, आरोपियों ने उसे सीढ़ियों से खींचकर गंगा सेवा निधि के दफ्तर में ले जाकर रॉड, लाठी और डंडों से मारा और बाद में बाहर फेंक दिया।

युवक का आरोप

युवक का कहना है कि वह सिर्फ घूमने गया था और गंगा आरती देखना चाहता था। उसने कहा कि नाम पूछने के बाद ही उसे पीटा गया। 

घटना के बाद घायल हालत में वह किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी जानकारी दी। बाद में उसे अस्पताल और फिर थाने ले जाया गया।

पुलिस की जांच में नया मोड़

शुरुआती जांच में मामला केवल एक युवती से छेड़खानी का माना जा रहा था, लेकिन CCTV फुटेज में कई अन्य युवतियों से छेड़छाड़ के संकेत मिलने पर पुलिस ने युवक की गतिविधियों को संदिग्ध माना है।

DCP काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि युवक का घाट पर आना, वह भी गंगा आरती छूटने के समय, और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करना जांच के दायरे में है। युवक का घर घाट से 12 किलोमीटर दूर है, जिससे उसकी मौजूदगी और मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

विज्ञापन

अब इस मामले की जांच ATS को सौंप दी गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लापरवाही बरतने पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है।

ATS की जांच: किन बिंदुओं पर हो रही पूछताछ

  1. युवक घाट पर क्यों आया, जबकि उसका घर काफी दूर है?

  2. क्या वह नियमित रूप से घाट पर आता था?

  3. क्या वह किसी विशेष उद्देश्य से मोबाइल से वीडियो बना रहा था?

ATS ने घाट पर पहुंचकर छानबीन की है और CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है।

हमलावरों पर FIR, सभी आरोपी फरार

युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने गंगा सेवा निधि से जुड़े शिवम गुप्ता, सुशांत मिश्रा, हनुमान यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इनके अलावा 6-7 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।