gnews गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न, देखते बना उत्साह - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न, देखते बना उत्साह

गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल के प्रांगण में आज होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की कई गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी चितईपुर, श्रीमती निकिता सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

विज्ञापन

समारोह के दौरान गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती सुशीला मौर्या ने श्रीमती निकिता सिंह का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस मधुर अवसर पर आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना को प्रकट करते हुए सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।

विज्ञापन

डायरेक्टर सुशीला मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह पर्व हमें एकता और प्रेम का संदेश भी देता है। उन्होंने सभी को सामाजिक समरसता बनाए रखने और मिल-जुलकर त्योहार मनाने का आह्वान किया।

विज्ञापन

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मिठाइयाँ वितरित की गईं और लोक गीतों पर झूमते हुए माहौल पूरी तरह रंगीन हो गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के स्टाफ और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया।