gnews सपा नेता हरीश मिश्रा पर काशी विद्यापीठ के पास हमला, सियासी हलचल तेज, पुलिस जांच में जुटी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सपा नेता हरीश मिश्रा पर काशी विद्यापीठ के पास हमला, सियासी हलचल तेज, पुलिस जांच में जुटी

काशी में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता हरीश मिश्रा, जिन्हें बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से जाना जाता है, पर काशी विद्यापीठ कैंपस के समीप हमले का आरोप लगा है। शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मिश्रा पर कथित रूप से हमला किया गया।

विज्ञापन 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवकों को पकड़ने के बाद मौके पर हंगामा मच गया, जिसकी सूचना मिलते ही सिगरा थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पूछताछ की जा रही है कि घटना के पीछे किसका हाथ है और हमला किन कारणों से किया गया। वहीं हरीश मिश्रा ने इस हमले को साजिश करार दिया है।

बता दें कि हरीश मिश्रा विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने करणी सेना को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।

विज्ञापन 

इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। कई कार्यकर्ता थाने पहुंच गए हैं और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।