वाराणसी में कुएं से इलेक्ट्रीशियन का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक इलेक्ट्रीशियन की हत्या की आशंका से सनसनी फैल गई है। चार दिन पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हुए 50 वर्षीय फया राजभर का शव मंगलवार सुबह गांव के ही बाहर एक पुराने कुएं से बरामद हुआ।
शव से उठ रही दुर्गंध के चलते ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एनडीआरएफ और फोरेंसिक टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक फया राजभर 25 अप्रैल की शाम अपने पुराने दोस्त के साथ घर से निकला था। उसने अपनी बेटी सुलेखा को बताया था कि वह गांव के शिव मंदिर में हो रहे भंडारे में प्रसाद खाने जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |
लेकिन वह भंडारे में पहुंचा ही नहीं। रात तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने समझा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा। लेकिन दो दिनों तक कोई पता न चलने पर मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद मंगलवार सुबह कुंडरिया गांव के सिवान में स्थित एक पुराने कुएं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकाला।
![]() |
विज्ञापन |
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सनी एक लाठी बरामद की है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक फया राजभर इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और वह अपने पीछे दो बेटों और दो बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। एहतियातन जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद, बड़ागांव और लोहता थानों की फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर तैनात किया गया है।