वाराणसी में इंसानियत शर्मसार: युवती से गैंगरेप के बाद देह व्यापार में धकेला, सेक्स रैकेट मास्टरमाइंड समेत 9 गिरफ्तार
वाराणसी से एक बेहद सनसनीखेज और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को नशा देकर सात दिनों तक दरिंदगी का शिकार बनाया गया। आरोप है कि पीड़िता को शराब, ड्रग्स और हेरोइन जैसी नशीली चीज़ें देकर बेहोशी की हालत में रखा गया और उस पर लगातार शारीरिक शोषण किया गया। यह घिनौना कांड सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड और स्पा सेंटर संचालक अनमोल गुप्ता द्वारा संचालित गिरोह के जरिए अंजाम दिया गया।
पीड़िता की मां ने 23 आरोपियों पर कराया मुकदमा दर्ज
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने कुल 23 युवकों के खिलाफ गैंगरेप और देह व्यापार में जबरन धकेलने का मामला दर्ज किया है।
![]() |
विज्ञापन |
इनमें से 9 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
पीड़िता की हालत देखकर टूटे माता-पिता
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी जब घर पहुंची तो वह नशे की हालत में थी और दो दिनों तक बदहवास अवस्था में रही। डॉक्टरों ने भी उसकी मेडिकल जांच में शराब और ड्रग्स की मौजूदगी से इनकार नहीं किया है, हालांकि अभी लैब रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 33 जगहों पर दबिश, 100 सीसीटीवी खंगाले
इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें—सिगरा, कैंट, लंका और लालपुर थाने की पुलिस—लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने अब तक 33 जगहों पर छापेमारी की है और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। हुक्का बार और स्पा सेंटरों पर विशेष रूप से छापे मारे जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी और गिरोह की कड़ी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कारोबारी से लेकर छात्र तक शामिल हैं। मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता सिगरा क्षेत्र के एक हुक्का बार का संचालक है और सेक्स रैकेट का सरगना बताया जा रहा है। उस पर पहले भी 2022 में कैंट थाने में सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज हुआ था और वह जेल भी जा चुका है।
![]() |
विज्ञापन |
गिरोह के अन्य सदस्य अलग-अलग दुकानों और होटलों में काम करते हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर के जरिए गेस्ट के नाम पर युवती को बुलाया जाता था और मसाज के बहाने देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था।
गिरफ्तार किए गए 9 आरोपी:
राज विश्वकर्मा (20) – निवासी सीर करहिया, थाना लंका
आयुष धूसिया (19) – निवासी नईबस्ती, हुकुलगंज, लालपुर
साजिद (19) – निवासी बादशाहबाग, लल्लापुरा, थाना सिगरा
सुहैल शेख (20) – निवासी हुकुलगंज, थाना लालपुर
दानिश अली (20) – निवासी लालपुर पाण्डेयपुर
इमरान अहमद (19) – निवासी बड़ा चकरा, लल्लापुरा, सिगरा
शब्बीर आलम उर्फ समीर अहमद (21) – निवासी बड़ा चकरा
सोहेल खान (20) – निवासी इंग्लिशिया लाइन, सिगरा
अनमोल गुप्ता (28) – निवासी मीरापुर बसही, थाना शिवपुर
डीसीपी वरुणा जोन का बयान
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर और युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 10-12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है, रिपोर्ट के बाद अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।