gnews वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे को कुचलते हुए पलटी कार, मासूम की मौत, मां ट्रामा सेंटर में भर्ती - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे को कुचलते हुए पलटी कार, मासूम की मौत, मां ट्रामा सेंटर में भर्ती

चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्कूल के लिए बस पकड़ने जा रही मां और बेटे को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। हादसे में 12 वर्षीय बालक शिवम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना सुबह उस समय हुई जब शाहपुर गांव निवासी अच्छे लाल राजभर की पत्नी रानी देवी (35) अपने पुत्र शिवम (12) को स्कूल बस पकड़ाने के लिए गांव के पास हाईवे पर गई थीं। 

विज्ञापन

शिवम चौबेपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। इंतजार के दौरान तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रानी देवी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

विज्ञापन

इधर, हादसे में कार सवार चालक अविनाश पुत्र मृत्युंजय, उनकी पत्नी मीना सिंह और पुत्र प्रखर भी घायल हो गए हैं। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।