gnews शादी के सात दिन बाद वाराणसी में हत्या, पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटकर मार डाला - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

शादी के सात दिन बाद वाराणसी में हत्या, पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटकर मार डाला

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौली गांव में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव में रहने वाली नवविवाहिता आरती पाल (26) की उसके ही पति राजू पाल द्वारा बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है, जब आरती अपने कमरे में सो रही थी।

आरती की शादी हाल ही में 9 मई को चोलापुर क्षेत्र के भैटौली दुर्गा माता मंदिर में राजू पाल से हुई थी। मृतका का मायका जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर गांव में है। जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं हो रही थीं।

विज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मर्चरी भेजा गया। मौके पर एडिशनल एसपी नीतू और एसीपी सारनाथ भी पहुंचे। जांच में सामने आया कि आरोपी पति राजू पाल ने ही लाठी-डंडे से मारकर पत्नी की हत्या की है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली शादी अदलहाट की पूजा पाल से हुई थी, जिसे एक वर्ष बाद छोड़ दिया गया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका क्षेत्र की संध्या पाल से हुई, लेकिन वह रिश्ता मात्र 15 दिन ही चला। अब तीसरी पत्नी आरती की हत्या ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।

आरोपी राजू पाल - फोटो (दी वाराणसी न्यूज़) 

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि राजू पाल पूर्व में एक अन्य हत्या मामले में नामजद रह चुका है। उसके खिलाफ पतेरवां, सारनाथ निवासी गोलू पटेल (15), जो मृतका की बहन का प्रेमी था, की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज है। उस मुकदमे में राजू, उसका भाई संतोष पाल और राहुल पाल आरोपी हैं।

मृतका के ससुर स्वर्गीय कतवारू पाल ने 11 वर्ष पूर्व अमौली गांव में दो बीघा जमीन खरीदी थी, जहां यह परिवार खेत में टीन शेड डालकर रह रहा था और खेती-बाड़ी कर जीवन यापन कर रहा था।

विज्ञापन

घटना की रात राजू पाल ने पत्नी पर हमला करने के बाद अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को डायल 112 के माध्यम से जानकारी दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और डॉग स्क्वायड ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।