gnews विद्यापीठ की छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो पोस्ट, एक साल से हो रही परेशान, FIR दर्ज - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

विद्यापीठ की छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो पोस्ट, एक साल से हो रही परेशान, FIR दर्ज

शहर के चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली विद्यापीठ की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर बदनाम किए जाने के मामले में पुलिस से गुहार लगाई है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल से कोई अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम पर उसकी एडिट की गई फोटो और वीडियो अश्लील रूप में पोस्ट कर रहा है। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगस्त 2024 से जारी है उत्पीड़न

पीड़िता ने बताया कि वह विद्यापीठ परिसर से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। अगस्त 2024 से इंस्टाग्राम पर दो फर्जी आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें पोस्ट की जा रही थीं। 

विज्ञापन

शुरुआत में केवल तस्वीरें एडिट कर डाली जा रही थीं, लेकिन अब उन पर अश्लील वीडियो भी पोस्ट की जा रही हैं। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।

साइबर हेल्पलाइन पर भी की शिकायत

छात्रा ने बताया कि उसने इस मामले में 6 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम की हेल्पलाइन 1903 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां से कोई ठोस मदद नहीं मिली। अब जब मामला और गंभीर हो गया तो उसने चौक थाने पर तहरीर दी है।

विज्ञापन

छात्रा ने बताया कि उसकी पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। सोशल मीडिया पर फैल रही फेक वीडियो और पोस्ट से उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। उसने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी आईडी को तत्काल बंद करवाया जाए और जो व्यक्ति इसके पीछे है, उसे सख्त सजा दी जाए।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।