वाराणसी में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत: हाईवे किनारे ढाबे में मिला शव, घर से निकली थी पढ़ाई के लिए, हत्या की आशंका
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित विधान ढाबा परिसर में बुधवार को एक कॉलेज छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मेहंदीगंज निवासी चंद्रशेखर बिंद की 22 वर्षीय पुत्री अल्का बिंद के रूप में हुई है, जो रूपापुर के एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी।
![]() |
विज्ञापन |
बुधवार की सुबह अल्का घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज न जाकर पास ही स्थित विधान ढाबा परिसर में पहुंच गई। दिनभर घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने कई जगह फोन किए और पुलिस को भी सूचित किया। देर शाम खोजबीन के दौरान ढाबा परिसर में उसका शव बरामद हुआ।
![]() |
विज्ञापन |
सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसीपी राजातालाब और एडीसीपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और गहन छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवती ढाबे तक कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने समय पर सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती और देर से कार्रवाई की। साथ ही बिना शव की हालत दिखाए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का आरोप भी लगाया है।