वाराणसी में कोरियर मैनेजर को गोली मारने वाला हमलावर मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसवाही इलाके में मंगलवार रात कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी पर फायरिंग करने वाले हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को रैपुरिया घाट के पास हुई इस मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
![]() |
विज्ञापन |
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान विनीत तिवारी (25) निवासी कछवां, मिर्जापुर के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहा था। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
ऐसे हुई वारदात
रोहतास, बिहार निवासी विकास तिवारी चितईपुर के सुसवाही इलाके की प्रज्ञा नगर कॉलोनी में स्थित एक नामी कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह कंपनी के गोदाम में कर्मचारियों को डिलीवरी सौंपने और अगले दिन की तैयारी में व्यस्त थे। तभी आरोपी विनीत तिवारी नौकरी मांगने पहुंचा। विकास तिवारी ने वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर उसे ऑनलाइन आवेदन की सलाह दी और अगले दिन आने को कहा।
![]() |
विज्ञापन |
कुछ घंटे बाद आरोपी फिर से गोदाम पहुंचा और विवाद करने लगा। विकास ने नाराजगी जताई तो आरोपी ने कमर से तमंचा निकाल लिया और गोली चला दी। गोली विकास के नाक और चेहरे पर जा लगी। गंभीर रूप से घायल विकास को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीसीटीवी से हुई पहचान, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
एडीसीपी ने बताया कि कोरियर कंपनी के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावर की पहचान की गई। बुधवार सुबह उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम को रवाना किया गया।
चितईपुर पुलिस और एसओजी टीम ने रैपुरिया घाट के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
![]() |
विज्ञापन |
घटनास्थल पर एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी गौरव कुमार ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।