वाराणसी की सड़कों पर तड़की गोलियां: तितली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
भेलूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की आधी रात पुलिस और तितली गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग का सरगना सचिन रावत घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है। उसका साथी समीर पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया।
सूचना मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस को लंबे समय से दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकानों में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर कुछ शातिर बदमाशों की तलाश थी। मंगलवार रात करीब 12 बजे भेलूपुर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बाइक भगाने की कोशिश की।
![]() |
शंका होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और लंका पुलिस की मदद से आगे से घेराबंदी कर दी गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिसकर्मी के कान के पास से निकल गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। जवाबी फायरिंग में इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली सचिन रावत के पैर में जा लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत उसे काबू में ले लिया।
![]() |
विज्ञापन |
उसका साथी समीर भी मौके से भाग नहीं सका और उसने खुद को सरेंडर कर दिया। घायल सचिन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि समीर को भेलूपुर थाने लाया गया।
पुलिस के अनुसार, सचिन रावत कुख्यात चोर है और शहर में सक्रिय तितली गैंग का मुखिया है। उसके खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी समीर पर भी 9 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों कुछ दिनों पहले दुर्गाकुंड क्षेत्र में बंद मकान में चोरी की वारदात में शामिल थे।