gnews 191 करोड़ के मुआवजे के साथ दालमंडी चौड़ीकरण की तैयारी पूरी, पीएम करेंगे शुभारंभ - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

191 करोड़ के मुआवजे के साथ दालमंडी चौड़ीकरण की तैयारी पूरी, पीएम करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशीवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसी क्रम में बहुप्रतीक्षित दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। शासन ने इस परियोजना के लिए 215.88 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है और 186 भवनों को चिह्नित करते हुए 191 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में आवंटित किए गए हैं।

विज्ञापन

यह जानकारी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दालमंडी को आदर्श सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए शासन से गवर्नमेंट ऑर्डर (GO) भी जारी हो चुका है। डीएम ने बताया कि सभी भवन स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


बारिश के बाद शुरू होगा कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूर्व दौरे के दौरान निर्देश दिए थे कि बारिश समाप्त होते ही दालमंडी का चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया जाए। 

विज्ञापन

फिलहाल पीडब्ल्यूडी की टीम नाप-जोख कर लाल निशान लगाने का काम कर रही है।


कैसी होगी नई दालमंडी?

पीडब्ल्यूडी के अनुसार, दालमंडी की 650 मीटर लंबी सड़क को 60 फुट चौड़ा किया जाएगा। इसमें 30 फुट चौड़ी मुख्य सड़क होगी और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरी बनाई जाएगी। इस क्षेत्र में बिजली, पानी और सीवर की व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी ताकि सड़क के ऊपर से सभी तारों का जाल हटाया जा सके।


मार्केट में बढ़ेगी रौनक

चौड़ीकरण के बाद दालमंडी मार्केट की शक्ल-सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। 

विज्ञापन
आवाजाही में सहूलियत के साथ व्यापार भी अधिक सुचारु ढंग से हो सकेगा। संबंधित विभाग ने सभी भवनों को चिह्नित कर रजिस्टर्ड कर लिया है। अब मुआवजा वितरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।