gnews वाराणसी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट: बेटी के सामने पिता पर तलवार से हमला, 5 लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट: बेटी के सामने पिता पर तलवार से हमला, 5 लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छितौना में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट और तलवारबाजी तक जा पहुंची। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें संजय सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह पूरा विवाद एक निराश्रित गाय को खेत से भगाने को लेकर शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, संजय सिंह के खेत में उन्होंने हरे चारे की फसल उगाई थी। शनिवार को एक निराश्रित गाय उनके खेत में घुस आई, जिसे संजय सिंह ने खेत से बाहर निकाल दिया। गाय उसके बाद बगल के खेत में चली गई, जो छोटू राजभर, भोले राजभर, गुलाम राजभर और सुरेंद्र राजभर का बताया जा रहा है। उन्होंने भी गाय को अपने खेत से बाहर कर दिया। इसके बाद गाय दोबारा संजय सिंह के खेत में लौट आई।

विज्ञापन 

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट और फिर तलवारबाजी में बदल गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था और यह घटना उसी का परिणाम है।

बेटी के सामने पिता पर हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान एक पक्ष ने संजय सिंह पर तलवार से हमला कर दिया। 

विज्ञापन 

उनकी बेटी चीख-चीखकर "पापा-पापा" कहती रही, लेकिन हमलावर नहीं रुके और संजय सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में दूसरे पक्ष के चार लोग भी चोटिल हुए हैं।

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी लल्लन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को पहले सीएचसी नरपतपुर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संजय सिंह को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन 

थाना प्रभारी रविकांत मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो आया सामने

इस मारपीट और तलवारबाजी की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ते और एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।