VIP आए तो चमक, जनता आए तो गड्ढा! वाराणसी में सड़क धंसी, अजय राय का सरकार पर हमला
बारिश के बाद जिले की हालत बद से बदतर हो गई है। शहर से लेकर देहात तक की सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। बृहस्पतिवार को गिल्ट बाजार चौराहे के पास स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर अचानक लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत फैल गई।
![]() |
विज्ञापन |
आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद किया। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से सीवर लाइन गुजर रही थी, जिसकी लीकेज की जांच के लिए जलकल और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर पहुंची।
![]() |
विज्ञापन |
बीते तीन दिनों की लगातार बारिश ने शहर की सड़कों की पोल खोल दी है। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, गिट्टियां उखड़ गई हैं और जहां पहले दो-तीन इंच के गड्ढे थे, अब वे 12 इंच से अधिक गहरे हो चुके हैं। इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है।
आकाशवाणी से लेकर महमूरगंज मार्ग तक दोनों ओर की सड़कें बुरी तरह से टूट चुकी हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार को कड़े शब्दों में घेरा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
"वाराणसी में हाईवे धंसा नहीं है — झूठे विकास का पर्दा फटा है!
ये प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन यहां विकास सिर्फ रंग, पेंट और दिखावे तक सीमित है।
वाराणसी में हाईवे धंसा नहीं है — झूठे विकास का पर्दा फटा है!
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) July 3, 2025
ये प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन यहां विकास सिर्फ रंग, पेंट और दिखावे तक सीमित है।
जब कोई VIP आता है, तभी अधिकारी सक्रिय होते हैं — सफेदी करवा दो, दीवारें चमका दो, फोटो खिंचवा लो!
लेकिन आम दिनों में जनता… pic.twitter.com/hKrtebatAw
जब कोई VIP आता है, तभी अधिकारी सक्रिय होते हैं — सफेदी करवा दो, दीवारें चमका दो, फोटो खिंचवा लो!
लेकिन आम दिनों में जनता गड्ढों में गिरती है, सड़कें बैठ जाती हैं और प्रशासन सोता रहता है।
ये सिर्फ सड़क नहीं धंसी, ये पूरे सिस्टम की पोल खुली है!"
![]() |
विज्ञापन |
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में हर साल ऐसी ही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन केवल खानापूर्ति करके भूल जाता है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या वाराणसी जैसे बड़े और ऐतिहासिक शहर में बुनियादी ढांचे की यह स्थिति वाकई "स्मार्ट सिटी" के दावों पर खरी उतरती है?