वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप, CISF ने हिरासत में लिया
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री के लगेज की जांच के दौरान प्रतिबंधित कारतूस बरामद हुई। मामला सामने आने के बाद सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
![]() |
विज्ञापन |
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी दीपेंद्र शर्मा इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा और चेक-इन के दौरान अपना सामान इंडिगो काउंटर पर जमा किया।
सामान की जांच के दौरान जब बैग को स्कैनर से गुजारा गया, तो अचानक अलार्म बज उठा। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल बैग की जांच की, जिसमें एक कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और मामले की सूचना फूलपुर पुलिस को दी गई।
इस घटना के चलते वाराणसी से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी कुछ देर के लिए विलंबित हुई। फिलहाल कारतूस बरामद होने की पूरी जांच की जा रही है और पुलिस यात्री से पूछताछ में जुटी है।