gnews काशी विद्यापीठ के कुलपति पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के आरोप, पूर्व IPS ने की राज्यपाल से जांच की मांग - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

काशी विद्यापीठ के कुलपति पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के आरोप, पूर्व IPS ने की राज्यपाल से जांच की मांग

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी पर लगे गंभीर आरोपों की जांच की मांग उठी है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में यूपी की राज्यपाल को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की अपील की है।

विज्ञापन

अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि काशी विद्यापीठ की वरिष्ठ सहायक शिखा बंसल ने 20 अगस्त 2025 को ईमेल के माध्यम से अपना त्यागपत्र भेजा था। त्यागपत्र में उन्होंने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 11 अगस्त 2025 को पत्रकारिता विभाग में अतिथि अध्यापक के लिए साक्षात्कार हुआ था।

 काशी विद्यापीठ कुलपति मामले में शिखा बंसल द्वारा भेजे गए ईमेल की प्रति

आरोप है कि साक्षात्कार का परिणाम घोषित होने से पहले ही 19 अगस्त को डॉ. रमेश सिंह नामक व्यक्ति ने नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की। इस पर आपत्ति जताने पर पहले डॉ. रमेश सिंह और बाद में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने अपने कक्ष में बुलाकर शिखा बंसल से अनुचित भाषा का प्रयोग किया।


अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह मामला नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अनुचित आचरण से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने राज्यपाल से इस प्रकरण की गहन जांच कराकर शिखा बंसल को न्याय दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।