gnews भोजूवीर में युवक का मिला शव, चेहरे पर चोट के निशान देख मचा हड़कंप, हादसे की आशंका में जुटी पुलिस - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

भोजूवीर में युवक का मिला शव, चेहरे पर चोट के निशान देख मचा हड़कंप, हादसे की आशंका में जुटी पुलिस

कैंट थाना क्षेत्र के भोजूवीर इलाके में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

विज्ञापन

एक घंटे की पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त बल्लू पुत्र जोगेंद्र निवासी गोलघर कचहरी चौराहा के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत किसी सड़क हादसे में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात कोई तेज रफ्तार दुग्ध वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया।


घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और टीम को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

विज्ञापन

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक बल्लू अपने भाई संजय और बहन सुनीता के साथ रहता था। भाई की कुछ समय पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि बहन काशीराम आवास में निवास करती हैं। मृतक के भतीजे कल्लू पुत्र संजय ने बताया कि परिवार ने काफी पहले ही अपना पैतृक मकान बेच दिया था।


परिजनों के अनुसार बल्लू नशे की लत से ग्रसित था और अक्सर चौराहों, मंदिरों व मस्जिदों के पास नशे की हालत में पाया जाता था। एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि फिलहाल किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है, और यदि किसी ने आरोप लगाया तो उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद घटना की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।