वाराणसी में BJP विधायकों के बीच हुई अंगवस्त्र खींचतान पर रविन्द्र जायसवाल-नीलकंठ तिवारी ने तोड़ी चुप्पी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अंगवस्त्र (पटका) पहनने को लेकर हुई कथित खींचतान के वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद, वाराणसी के दो कद्दावर बीजेपी विधायकों- कैबिनेट मंत्री रविन्द्र जायसवाल और विधायक नीलकंठ तिवारी ने सार्वजनिक तौर पर एक साथ आकर मामले पर सफाई दी।
दोनों नेता गुरुवार को वाराणसी के मशहूर लहुराबीर चौराहे स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचे और एक साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लीं, जिसके जरिए उन्होंने मनमुटाव की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |
दोनों नेताओं ने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से पेश कर विपक्षी दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।
'रविन्द्र जी मेरे बड़े भाई की तरह हैं'
विधायक नीलकंठ तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "रवींद्र जायसवाल मेरे बड़े भाई की तरह हैं। हमारे संबंध 35 साल पुराने हैं और हम हमेशा से साथ हैं। हम अक्सर साथ में चाय पीते हैं।
वाराणसी में BJP विधायकों के बीच हुई अंगवस्त्र खींचतान पर रविन्द्र जायसवाल-नीलकंठ तिवारी ने तोड़ी चुप्पी#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/5gTcW4l7yh
— The Varanasi News (@thevaranasinews) October 9, 2025
जो वीडियो फॉरवर्ड करके विपक्षी दल अपनी रोटियां सेंकना चाहते हैं, उन्हें आने वाले समय में समझ में आएगा। जनता सब समझती है।"
'नीलकंठ मेरा छोटा भाई है, अफवाह फैलाने वालों पर FIR करवा सकता हूँ'
वहीं, कैबिनेट मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भी अपने छोटे भाई की तरह बताते हुए कहा, "नीलकंठ मेरे छोटे भाई की तरह है। हमारा संबंध भी 35 साल से चला आ रहा है। मुझे पता है कौन लोग इसको फॉरवर्ड कर रहे हैं और वीडियो को एडिट करके चलाए हैं।
चलो, इसी बहाने चर्चा तो हुई। मैं चाहूं तो जो लोग इस तरह के वीडियो को फॉरवर्ड किए हैं, उनके ऊपर FIR करवा सकता हूँ। मुझे नाम भी पता है कि किसने यह कराया है, पर रहने देते हैं।"
उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, "जनता देख रही है कि भाजपा और सपा का क्या कार्य है। इन्हें सिर्फ ट्वीट-ट्वीट खेलने आता है, ज़मीन पर यह लोग कहीं भी नहीं हैं।"