काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पाई कैमरे वाला चश्मा पहनकर दर्शन करने पहुंचा श्रद्धालु, पुलिस ने पकड़ा
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई, जब एक श्रद्धालु स्पाई कैमरे से लैस चश्मा पहनकर मंदिर परिसर में फोटो खींचता हुआ पकड़ा गया। बाबा दरबार में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। चौक थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए श्रद्धालु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
![]() |
विज्ञापन |
पकड़े गए श्रद्धालु की पहचान बेनडापुडी प्रुधवी राजू पुत्र बेनडापुडी नागा राजू, निवासी सिकंदराबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार — मां बड़ालक्ष्मी, पत्नी मैत्री और मामा रवि — के साथ सोमवार को वाराणसी आया था और कचौड़ी गली स्थित शिवाश्रय होटल में ठहरा हुआ था।
![]() |
विज्ञापन |
मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे परिवार सहित सुगम दर्शन टिकट लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा। राजू ने रे-बैन कंपनी का एक चश्मा पहना था, जिसमें हिडन कैमरा फिट था। दर्शन के दौरान वह मंदिर परिसर के अंदर अपने परिवार की तस्वीरें खींच रहा था।
मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को जब उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने उसे रोककर जांच की। जांच में चश्मे में छिपा कैमरा बरामद हुआ। इसके बाद श्रद्धालु को थाना चौक लाया गया, जहां पुलिस ने उसके मोबाइल और कैमरे की फुटेज की जांच की।
जांच में सामने आया कि कैमरे से उसने केवल तीन तस्वीरें मंदिर परिसर के भीतर अपनी मां की खींची थीं। पूछताछ में उसने बताया कि उसका कोई गलत मकसद नहीं था और वह सिर्फ पारिवारिक यादों के लिए फोटो लेना चाहता था। पुलिस ने वेरिफिकेशन के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।