gnews दीपावली से पहले वाराणसी में बड़ी कार्रवाई: 6 करोड़ के आभूषण बरामद, 5 गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दीपावली से पहले वाराणसी में बड़ी कार्रवाई: 6 करोड़ के आभूषण बरामद, 5 गिरफ्तार

त्योहारों से पहले वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं। सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के पास एसओजी-2 की टीम ने छापेमारी कर लगभग 467 किलो चांदी और 644 किलो गिलट के आभूषण जब्त किए हैं। बरामद आभूषणों की बाजार कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दीपावली और छठ पर्व पर बिक्री के लिए मथुरा से वाराणसी लाया जा रहा यह आभूषण बिना किसी वैध दस्तावेज़ के परिवहन किया जा रहा था। 

मुखबिर की सूचना पर एसओजी-2 की टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और जांच की तो भारी मात्रा में आभूषण बरामद हुए।

विज्ञापन

पुलिस ने इस प्रकरण में वाराणसी के ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।


एडीसीपी काशी जोन सरवण टी. ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अवैध व्यापार और बिना दस्तावेज़ के माल की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बरामद आभूषण की जांच आयकर और जीएसटी विभाग के सहयोग से कराई जा रही है, ताकि माल के स्रोत और गंतव्य की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके।