gnews वाराणसी में बिना नक्शे के बना ‘होटल मुलाकात’, कॉलोनाइजर अमित सिंह के खिलाफ दर्ज होगी FIR - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में बिना नक्शे के बना ‘होटल मुलाकात’, कॉलोनाइजर अमित सिंह के खिलाफ दर्ज होगी FIR

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शहर में अवैध निर्माणों, अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत होटल निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि कॉलोनाइजर अमित सिंह द्वारा वाराणसी नगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के होटल “मुलाकात” का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

विज्ञापन

सूचना मिलते ही प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि निर्माण कार्य नियमों की अवहेलना करते हुए किया जा रहा है। अभिलेखीय जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि होटल का स्वीकृत नक्शा मालिक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है।


प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु पत्र संबंधित थाने में भेज दिया है। साथ ही होटल मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित अवधि में स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत करें, अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने यह भी बताया कि शहर में अवैध कॉलोनाइजरों, बिल्डरों और होटल मालिकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति यदि बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण या प्लॉटिंग करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले मानचित्र की स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें और ऐसे कॉलोनाइजरों या बिल्डरों के झांसे में न आएं जो नियमों की अनदेखी करते हैं।