वाराणसी में पीसीएफ प्लाजा के पास अवैध रूप से खड़ी बसों पर बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन वाहन सीज
कमिश्नरेट वाराणसी में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत रविवार को थाना कैंट और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एसीपी यातायात के नेतृत्व में पीसीएफ प्लाजा और मिंट हाउस चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी टूरिस्ट बसों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस टीम ने मौके पर खड़ी बसों के चालान किए और लगभग आधा दर्जन वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर टीपी लाइन में सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उद्घोषणा कर लोगों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया या यातायात नियमों का उल्लंघन किया, तो उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वाराणसी में पीसीएफ प्लाजा के पास अवैध रूप से खड़ी बसों पर बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन वाहन सीज@Uppolice @varanasipolice#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/0Bp1MiXSOZ
— The Varanasi News (@thevaranasinews) October 12, 2025
अभियान के दौरान एसीपी यातायात के साथ इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी, चौकी प्रभारी नदेसर सुमित पाण्डेय, उपनिरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश कुंतल, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और अजय सिंह सहित पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहा।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर के प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले अतिक्रमणकारियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि आमजन को यातायात जाम और असुविधा से राहत मिल सके।