सड़क हादसे में घायल युवक की चार दिन बाद मौत, शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ कजीसराय में चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर टीएफसी बड़ा लालपुर-चांदमारी मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे मार्ग पर जाम लग गया।
![]() |
विज्ञापन |
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सत्य प्रकाश (32) निवासी प्रयागपुर बिरापट्टी, थाना बड़ागांव के रूप में हुई है। वह 10 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां चार दिन तक जीवन-मृत्यु से संघर्ष करने के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
![]() |
विज्ञापन |
मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और शव लेकर सड़क पर पहुंच गए। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर बड़ागांव थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।