वाराणसी में फर्जी विधायक स्टीकर लगाने पर दो गाड़ियां सीज, अर्दली बाजार में पुलिस की सघन चेकिंग
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से वाहनों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में सोमवार को पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
![]() |
विज्ञापन |
चेकिंग के दौरान एक कार पर फर्जी विधायक का स्टीकर लगा पाया गया।
पूछताछ में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने दो गाड़ियों को सीज कर दिया। साथ ही कई वाहनों से ब्लैक फिल्म हटाई गई।
![]() |
विज्ञापन |
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान केवल त्योहारों को लेकर नहीं, बल्कि नियमित रूप से शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन फर्जी पहचान, अवैध स्टीकर या नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार का फर्जी स्टीकर या ब्लैक फिल्म का उपयोग न करें।