gnews भेलुपुर थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या, किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला शव - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

भेलुपुर थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या, किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

वाराणसी जिले के भेलुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहचौक इलाके में सोमवार देर रात एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य संकलन करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

विज्ञापन

मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा गांव निवासी शनि कुमार चौबे (20) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनि लगभग एक माह पहले काम के सिलसिले में वाराणसी आया था और दाहचौक इलाके में अपने चचेरे भाई राहुल कुमार चौबे के साथ किराए के कमरे में रह रहा था।

विज्ञापन

देर रात शनि कुमार चौबे ने कथित तौर पर अवसाद में आकर कमरे के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जब उसका चचेरा भाई राहुल काम से घर लौटा तो कमरे में शनि को फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। राहुल ने तत्काल शनि को फंदे से उतारकर उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


घटना की जानकारी मिलते ही भेलुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के चचेरे भाई से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।